मुंगेर, नवम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर अंचल कार्यालय के डाटा सेंटर में अज्ञात चोरों ने इनवर्टर के दो बैट्री की चोरी कर ली। इस बाबत अंचलाधिकारी जय प्रकाश ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथिमिकी दर्ज का आवेदन दिया है। इस संबंध में डाटा ऑपरेटर राजीव रंजन ने बताया कि गुरुवार की पूर्वाह्न 9 बजे जब मैं डाटा केंद्र पहुंचा तो छत के ऊपर लोहे के गेट को नीचे मोड़ा हुआ पाया और अंदर देखने पर इन्वर्टर की दो बैट्री भी गायब था जिसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ने थाना को घटना की सूचना देते हुए केंद्र का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच की गई। इस संबंध में अंचलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है।...