मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुशहरी, हिसं। मुशहरी प्रखंड के सभागार में मंगलवार को विधायक बेबी कुमारी का प्रखंड बीस सूत्री के सदस्यों और राजग गठबधंन के कार्यकर्ताओं ने अभिनंद किया गया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला से अंचल कार्यालय में जारी कार्यों की जानकारी ली। वहीं अंचल में अनियमितता और कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाने पर विधायक ने सीओ से कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसी दौरान पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के आग्रह पर तय किया गया कि 18 दिसंबर को विधायक मुशहरी में प्रखंड, अंचल, कृषि, मनरेगा, पीएचसी, थाना सहित सभी कार्यालयों की समीक्षा करेंगी। इसके बाद विधायक बेबी कुमारी ने प्रखंड स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। वहां अनियमितता पाते हुए व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। म...