चतरा, मई 19 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय के टंडवा मुख्य सड़क बाबा पेट्रोल पंप के समीप लगभग 52 एकड़ ग़ैरमजुरूआ भूमि मौजूद है। इतने बड़े भूभाग में कई सरकारी इमारतें खड़ी की जा सकती है। इतना भूमि रहते हुए उपकारा जेल बनाने के लिए अंचल को पर्याप्त भूमि नहीं मिल पा रही है । ऐसा इसलिए क्योंकि इस भूमि का पूरी तरह से अतिक्रमण हो चुका है। वो भी तब जब इस जमीन के पास प्रसाशन ने किसी भी तरीके का निर्माण कार्य को अवैध घोषित कर दिया है। उक्त ग़ैरमजुरूआ भूमि पर मकान और दुकानें बन रही है। साथ हीं अंचल द्वारा लगाया गया बोर्ड को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। कई लोग फर्जी कागजात बना कर यहां तक लोग ऑनलाइन में भी अपने अपने पुत्र के नाम से जमीन दर्ज करा लिया है। सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय अब तक एक दर्जन बार अतिक्रमणकारियों को हिदायत दे चुके हैं। अतिक्रमणकारिय...