लातेहार, दिसम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। लातेहार अपर समाहर्ता रामा रविदास ने बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने विभागीय कागजातों का भी अवलोकन किया। साथ ही कर्मियो की उपस्थिति पंजी को भी देखा। सीओ सहित अन्य कर्मियों से कार्यो के बारे में जानकारी ली। उन्होने कार्यालय की साफ -सफाई पर नाराजगी जतायी और सीओ लवकेश सिंह को कार्यालय की ठीक ढंग से साफ -सफाई कराने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन समय पर करने के लिए भी सीओ को कहा। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मी के स्थानांतरण होने और प्रभार के अभाव में कैश बुक निष्पादन में जो दिक्कत हो रही है,सम्बन्धित अंचल के सीओ से उस कर्मी को प्रभार के लिए यहां भेजने के लिए कहा गया है। सभी आवश्यक विभागीय व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सीओ लवकेश सिंह को दिया गया ह...