मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को अध्यक्ष यशवंत कुमार की अध्यक्षता में 20 सूत्री समिति की बैठक हुई। इसमें अंचल कार्यालय और मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने दाखिल-खारिज और परिमार्जन में रिश्वतखोरी, पेयजल की समस्या, ग्रामीण सड़क, अतिक्रमण, नल जल की खराब स्थिति से पदाधिकारियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि बरुराज विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद यह बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय का कार्य काफी धीमा है। किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। चंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों से काम नहीं लेकर जेसीबी कराया जा रहा है। इस पर पीओ ने जांच कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने बताया कि मु...