पटना, नवम्बर 25 -- उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि विभागीय सेवाओं को पारदर्शी, आसान और समयबद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता है। अंचल कार्यालयों में सीएससी के वीएलई की तैनाती से लोगों को लाभ होगा। उन्हें अपनी जमीन के संबंध में सही जानकारी, उचित मार्गदर्शन और भरोसेमंद ऑनलाइन सेवा मिलेगी। सीएसई के वीएलई के पांचवें बैच के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और लोगों की जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान समय से होगा। हमें विश्वास है कि प्रशिक्षित वीएलई ग्रामीण जनता के लिए सशक्त सहायक सिद्ध होंगे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अंचल कार्यालयों में तैनात होने वाले सीएससी वीएलई की भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और विभागीय अपेक्षाओं को विस...