मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीविका दीदियों के हाथों में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की सफाई की कमान दी गई है। मंगलवार को आठ प्रखंड कार्यालयों में इसकी शुरुआत हुई। बाकी प्रखंडों में भी अगले तीन दिन में यह व्यवस्था शुरू होगी। साथ ही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के छह कार्यालयों में भी जीविका दीदियों के जिम्मे ही सफाई रहेगी। राज्य के अस्पतालों, बैंकों एवं विभिन्न विभागों में जीविका दीदी की रसोई के सफल क्रियान्वयन के बाद अब सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदियां संभालेंगीl ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के प्रखंड सह अंचल कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई जीविका द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा कराया जाना है l इसके लिए स्थानीय स्तर पर जीविका महिला...