पटना, नवम्बर 28 -- उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि डीसीएलआर को प्रशिक्षण मिलने से राजस्व प्रशासन को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और परिणाममुखी बनाने में सुविधा होगी। अंचल कार्यालयों का नियमित निरीक्षण, मासिक समीक्षा और कोर्ट में समयबद्ध सुनवाई डीसीएलआर की प्राथमिक जिम्मेदारी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बैनर तले भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को परेशानी न हो, यह आप सबों की जिम्मेवारी है। शुक्रवार को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि डीसीएलआर की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे अपने अधीनस्थ अंचल कार्यालयों की कार्यप्रणाली के लिए जवाबदेह हैं। उन्होंने स्प...