बेगुसराय, अगस्त 16 -- गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाभियान कार्यक्रम के तहत अंचल कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी पत्र का वितरण कर रहे हैं । इस संबंध में सीओ राजन कुमार ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत मुख्यतः आम रैयतों को उपलब्ध करायी जाने वाली दो महत्वपूर्ण सेवाओं का चयन किया गया है। जिसमें पहला परिमार्जन प्लस के तहत छुटी हुई जमाबंदियो का डिजिटाईजेशन एवं डिजिटली उपलब्ध जमाबंदियों में त्रुटियों का सुधार तथा दूसरा दाखिल-खारिज सेवा के तहत उत्तराधिकार एवं पारिवारिक बंटवारे के मामलों का विधिवत निष्पादन करना है। बताया गया कि राजस्व विभाग के कर्मी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक रैयत के घर-घर जाकर उन्हें जमाबंदी पंजी एवं आवेदन प्रपत्र से साथ कागजातों का वितरण किया करेंगे। 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक ह...