गढ़वा, नवम्बर 12 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल आवासीय परिसर में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी गौरव आनंद का शव उनके सरकारी आवास के बाथरूम में संदेहास्पद स्थिति में औंधे मुंह गिरा हुआ पाया गया। मालूम हो कि गौरव सुबह से कार्यालय नहीं पहुंचे थे। उनके आवास का दरवाजा पूरे दिन बंद था। देर शाम तक जब उनका मोबाइल फोन भी रिसीव नहीं हुआ तो सहकर्मियों ने इसकी जानकारी अंचल अधिकारी शंभु राम को दी। सूचना पाकर सीओ ने स्थानीय थाना को उसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभु राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, सीआई इंतखाब आलम और अन्य कर्मियों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़वाया। जहां अंदर गौरव का शव बाथरूम में औंधे मुंह पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही एफए...