जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में अंचल एवं प्रखंड में कार्यरत कर्मियों को अंचल अधिकारी प्रेमानंद प्रसाद ने सत्यनिष्ठा एवं मतदान की शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मियों को अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। अपने कार्यालयों में सरकार एवं आम जनता के कार्यों को ससमय निष्पादन करना चाहिए। आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा पूछे जा रहे कार्यों के बारे में उचित जानकारी देनी चाहिए। किसी भी कार्य के बदले रिश्वत या रिश्वत युक्त उपहार कदापि स्वीकार नहीं करना चाहिए। किसी कार्य के बदले कभी भी रिश्वत की मांग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ईमानदारी का पालन करना चाहिए। अंचल अधिकारी ने कर्मियों से कहा कि सभी को अपन...