लातेहार, नवम्बर 4 -- बारियातू, प्रतिनिधि। फुलसू निवासी भीम प्रजापति पिता बाढो प्रजापति व भोला प्रजापति पिता स्व इंद्रदेव प्रजापति ने प्रमुख उर्मिला देवी ,उप प्रमुख निशा शाहदेव को लिखित आवेदन देकर अंचल कर्मियों की मनमानी से निजात दिलाने की मांग किया है। भीम व भोला ने लिखित आवेदन के माध्यम से बताया है कि हल्का नंबर 4 फुलसू में हम सभी के पूर्वजों का जमीन है। जिसका खाता संख्या 16 प्लॉट संख्या 603,1095,1239,1260 व 1010 है। जो नया सर्वे में गड़बड़ी के कारण विफी देवी उर्फ सुमित्रा देवी के नाम पर खतियान बन गया है। नए सर्वे खतियान के आधार पर सुमित्रा देवी जमीन बिक्री कर रही है। जमीन बिक्री की जानकारी मिलते ही हमसभी अंचल कार्यालय में मोटेशन नहीं करने को लेकर आवेदन के साथ सभी कागजात जमा करते है। तब भी आवेदन का रिसीविंग अंचल कर्मी द्वारा नहीं दिया जाता...