दरभंगा, सितम्बर 23 -- गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम अंचल के अंचल अमीन तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर अरुण कुमार व अंचल अमीन के विरुद्ध ई मापी ऑनलाइन पोर्टल पर भूमि मापी से सबंधित प्रतिवेदन अपलोड नहीं करने का आरोप है। मालूम हो कि जमालपुर गांव निवासी संजय कुमार नायक ने गौड़ाबौराम अंचल में शुल्क जमा कर अपनी भूमि की मापी से सबंधित अभिलेख की नकल की मांग की थी, पर अंचल अमीन व डाटा एंट्री ऑपरेटर ने संजय नायक की भूमि से सबंधित मापी अभिलेख ई मापी पोर्टल पर अपलोड हीं नहीं किया था। मामले की जांच के बाद एसडीपीजीआरओ ने दोषी अमीन भानु झा व डाटा एंट्री ऑपरेटर अरुण कुमार के विरुद्ध विभागीय कर्यवाही करने का आदेश एलआरडीसी बिरौल को दिया है। एसडीपीजीआरओ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में ग...