बक्सर, जुलाई 10 -- नावानगर। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में जमीन मापी करने गए अंचल अमीन के साथ नामजद लोगों ने बदसलूकी कर मापी कार्य करने से रोक दिया। इस घटना को लेकर अंचल अमीन चन्द्रिका दास ने थाने में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में अंचल अमीन ने लिखा है कि नावानगर अंचलाधिकारी के आदेश से स्थानीय मौजा स्थित खाता संख्या 212/2 खेसरा 2170, रकबा दो डिसमिल का मापी करने गए थे। जैसे ही मापी स्थल पर पहुंच मापी आरम्भ किए, तभी तुलसी साह की पत्नी अपने दो बेटों के साथ आकर मापक फीता को तोड़ दिया। फीता टूट जाने से मापी का कार्य रूक गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अंचल अमीन के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही, दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...