मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता अंचल अमीन और पंचायत सचिव राजस्व से संबंधित काम करेंगे। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर डीएम ने यह वैकल्पिक व्यवस्था की है। म्यूटेशन, परिमार्जन से लेकर भूमि की मापी समेत अन्य काम के बारे में इन्हें सोमवार को ट्रेनिंग दी गई। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से कई तरह की समस्या आ रही है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला अंतर्गत पदस्थापित सभी अंचल अमीन और पंचायत सचिव का ऑनलाइन मोड में राजस्व संबंधी कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के तहत म्यूटेशन, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमि की मापी आदि के बारे में ऑनलाइन माध्यम से विभागीय आईटी मैनेजर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गय...