देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा बाजार के आगे गोचर जमीन पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने मोहनपुर अंचल अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा है कि लोगों ने गोचर जमीन पर दो मंजिला घर बना लिया है और जमीन का ढलाई कर व्यापारिक गतिविधियों में उपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल जमीन की अवैध कब्जेदारी बढ़ी है, बल्कि आम लोगों के हितों को भी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने अपने आवेदन में कहा है कि यह अतिक्रमण लंबे समय से जारी है और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अंचल अधिकारी से तत्काल कार्रवाई कर गोचर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। सूचना मिलने के बाद अंचल अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ से पुलिस फोर्स की मांग की है, ताकि अतिक्रमणकारियों के...