बोकारो, सितम्बर 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि के दाखिल-खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी एवं लगान-रसीद जमा करने के समस्याओं के निराकरण को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों अंतर्गत प्रत्येक हल्का कार्यालय, पंचायत सचिवालय में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को विशेष राजस्व शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने शिविर की जानकारी संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों यथा जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को देना सुनिश्चित करेंगे। आयोजित विशेष शिविर का सतत पर्यवेक्षण के लिए चास व बेरमो भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने-...