पाकुड़, दिसम्बर 18 -- अंचलों में आयोजित राजस्व शिविरों का अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ जिले के विभिन्न अंचलों में आयोजित राजस्व शिविरों का संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया। पाकुड़ अंचल अंतर्गत पंचायत भवन रहसपुर, हिरणपुर अंचल स्थित डांगापाड़ा पंचायत भवन, लिट्टीपाड़ा अंचल स्थित सूरजबेड़ा पंचायत भवन, अमड़ापाड़ा अंचल स्थित डुमरचीर पंचायत भवन, महेशपुर अंचल स्थित खांपुर पंचायत भवन तथा पाकुड़िया अंचल के गणपुरा, बीच पहाड़ी एवं खजुरडंगाल पंचायत भवन में राजस्व शिविरों का सफल आयोजन किया गया। राजस्व शिविरों के माध्यम से आमजनों के दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, पं...