रांची, अगस्त 12 -- रांची, संवाददाता। रांची के सभी अंचलों में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में प्रमाण पत्र निर्गत, पंजी-2 सुधार, पेंशन, भूमि विवाद, मनरेगा, कृषि ऋण माफी व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता से हर मंगलवार को दस्तावेज़ सहित निकटतम अंचल कार्यालय पहुंचने और बिचौलियों से बचने की अपील की। जनता दरबार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन सोनाहातू अंचल की सुलोचना ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था, आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अंचल कार्यालय से उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। नामकुम अंचल में कई लोगों को जनता दरबार में ऑनलाइन रसीद निर्गत किया गया। अनगड़ा अंचल के गेतलसूद के रहनेवाले आवेदक की शिकायत पर पंजी-2 में ऑन द स्पॉट सुधार कर दिया गया। शिकायत के शीघ्र ...