भागलपुर, अगस्त 12 -- नगर पंचायत अकबरनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित आमजनों की समस्याओं और राहत व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी रवि कुमार ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश दिए। अंचलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई केंद्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध भोजन, पानी एवं साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की। बाढ़ प्रभावित लोगों ने प्रशासन से लगातार चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित ठहराव और मवेशियों के चारे की व्यवस्था की मांग की। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि राहत कार्य तेज़ी से जारी रहेंगे और हर प्रभावित परिवार तक आवश्यक मदद पहुंचायी जाएगी। इस दौरान नपं के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि अंजीत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...