हाजीपुर, नवम्बर 19 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत जमा किए गए ऑफलाइन आवेदनों का ऑनलाइन सर्व अमीन द्वारा कंप्यूटर पर लोड किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत 8 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे जिसका ऑनलाइन सर्वे अमीन द्वारा किया जा रहा है अभीतक कुल दो हजार आवेदनों को ऑनलाइन किया गया है सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। ऑनलाइन करने के बाद सभी ऑफलाइन के डाटा को सीओ के लोगीन पर भेजा जाएगा। उसके बाद कर्मचारियों को जांच के लिए सभी ऑनलाइन डाटा भेजे जाएंगे। जिसे रजिस्टर टू से मिलाकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्व महाअभियान के तहत रैयतो ने जमाबंदी में सुधार हेतु खाता नंबर खेसरा नंबर रकवा आदि मे त्रुटि को ले...