हजारीबाग, जून 24 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने सोमवार को अवैध बालू तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए केरेडारी प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर पचड़ा पंचायत के सिखुवा सड़क पर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले गए। इसको लेकर अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही अंचलाधिकारी के द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आगे उन्होंने कहा कि अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं माफिया को छोडा़ नहीं जाएगा। प्रत्येक दिन छापामारी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...