रांची, जुलाई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त के जनता दरबार में सोमवार को अवैध कब्जा, दाखिल-खारिज के लंबित मामले और सीमांकन में बाधा जैसे कई मामले पहुंचे। उपायुक्त ने तत्काल फोन कर संबंधित अंचलाधिकरियों को तेजी से मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि भूमि संबंधी मामलों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता की जमीन सुरक्षित रहना उनका संवैधानिक अधिकार है। सभी राजस्व मामलों का समाधान पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने अवैध कब्जे की शिकायतों का शीघ्र भौतिक सत्यापन करते हुए विधिसम्मत निष्पादन करने को कहा। उन्होंने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जिन मामलों में दस्तावेजीयृ त्रुटियां हैं, उनकी समीक्षा ...