मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मीनापुर। टेंगरारी के एक व्यक्ति से दाखिल-खारिज के नाम पर 2580 रुपए रिश्वत मांगी गई है। फोन करनेवाले ने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया है और खुद को अंचलकर्मी बता रहा था। इसको लेकर सीओ कुणाल कुमार गौरव ने साइबर सेल को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि दो रोज पहले टेंगरारी के एक व्यक्ति से दाखिल-खारिज कराने के नाम पर रुपये मांगा था। वह खुद को अंचलकर्मी बता कर रिश्वत मांग रहा था। स्थानीय कर्मचारी के माध्यम से सूचना मिलने पर साइबर सेल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...