गोपालगंज, मई 3 -- पिछले 11 महीनों से इन दोनों बाजारों की नहीं हुई है नीलामी नाजिर व राजस्व कर्मचारियों को वसूली कार्य में लगाया गया थावे। एक संवाददाता। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को अंचल कार्यालय में सीओ कुमारी रूपम शर्मा और थानाध्यक्ष हरेराम की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अंचल के राजस्व कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभागीय डाक की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण थावे मेला और विदेशी टोला बाजार (थावे) की राजस्व वसूली अब अंचल कर्मियों के माध्यम से की जाएगी। सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि पिछले 11 महीनों से डाक विभाग द्वारा इन दोनों बाजारों की नीलामी नहीं की गई है। जिससे राजस्व वसूली प्रभावित हो रही थी। जिसे देखते हुए शुक्रवार से अंचल नाजिर सहित अन्य राजस्व कर्मचारियों को वसूली कार्य में लगाया ...