अररिया, अगस्त 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में प्रखंड सह अंचल कर्मियों सहित कार्यालय आने वाले लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। बीपीआरओ सह प्रभारी बीडीओ अमित मिश्रा ने शपथ दिलाने के बाद कहा कि आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि ना केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाएंगे। इसके साथ ही अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...