बक्सर, मई 24 -- पहली बैठक बीससूत्री बैठक में अलग-अलग विभागों के योजनाओं की समीक्षा नाला निर्माण में अनियमितता की जांच को टीम गठित करने की मांग फोटो संख्या-24, कैप्सन- शनिवार को इटाढ़ी प्रखंड के सभागार में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में भाग लेते सदस्य। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह व संचालन बीडीओ किरण कुमारी ने किया। बीस सूत्री की बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली, नल-जल सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितता का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बीससूत्री सदस्य गोविंद सिंह ने अंचलाधिकारी से दाखिल खारिज के कितने आवेदन आए और कितने का निष्पादन किया गया। ज...