भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में अब संस्कृतिकर्मी व रंगकर्मियों के लिए कोई जगह नहीं बची, जहां पर कलाकार व रंगकर्मी नियमित रूप से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर सकें। कला गतिविधियों का साप्ताहिक या मासिक रूप से आयोजन कर सकें। शहर में बने दो प्रेक्षागृह अंग सांस्कृतिक भवन व टाउन हॉल का किराया कलाकारों के बजट से बाहर है। टाउन हॉल में बुकिंग के लिए कलाकारों को 75 हजार रुपये किराया लग रहा है। बुकिंग से पहले 45 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी भी जमा करने को कहा जाता है। वहीं करीब 20 वर्षों तक धरना, आंदोलन, हस्ताक्षर अभियान समेत सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद अंग सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार हुआ। यह भवन भी इन कलाकारों की पहुंच से बाहर हो गया है। यहां पर कार्यक्रम के लिए 25 हजार रुपये का किराया व तीन हजार रुपये सफाई की र...