भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चांद एजुकेशन घंटाघर में एनके प्रियदर्शी की अध्यक्षता व प्रो. देबज्योति मुखर्जी के संचालन में सामाजिक संस्था अंग मुक्ति दल की एक सभा आयोजित की गई। सभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत हो कर अंग व अंगिका के प्रति हो रहे अन्याय का विरोध किया। अंग प्रदेश को एक अलग राज्य बनाने की मांग की। दल की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। सर्वसम्मति से एनके प्रियदर्शी को अध्यक्ष, प्रोफेसर देबज्योति को कार्यकारी अध्यक्ष, अमित विक्रम को महासचिव, डॉ. सदानंद गुप्ता को मुख्य प्रवक्ता, मंजर अलम को मीडिया प्रभारी तथा मानवेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अंग छात्र एवं युवा समिति के संयोजक अभिषेक अर्णव, अंग कलाकार मंच के संयोजक रितेश घोष भी केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...