प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- अब तक अंग फेल्योर की स्थिति तक गंभीर हो चुके मरीजों को कर दिया जाता था रेफर किन्तु दूसरे जिले के बड़े अस्पताल पहुंचने तक इलाज में देरी से हो जाती थी मरीजों की मौत फोटो-28,29 प्रतापगढ़, संवाददाता। अति गंभीर हालत वाले मरीजों की जांच के लिए अब तक जिले के मेडिकल कॉलेज में भी एबीजी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। ऐसे मरीजों को प्रयागराज या रायबरेली आदि दूसरे जिलों के बड़े अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया जाता था। किंतु वहां तक पहुंचने में इतना समय लग जाता था कि कई मरीजों के अंग फेल हो जाते थे और रास्ते में उनकी मौत हो जाती थी। किंतु अब मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में एबीसी जांच शुरू हो गई है। ऐसे मरीजों को रेफर न कर यहीं पर इलाज किया जाने लगा है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में सेकेंड फ्...