मुंगेर, फरवरी 18 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। अंग नाट्य मंच की ओर से बरियारपुर में आयोजित तीन दिवसीय 25 वां अंग नाट्य यज्ञ (अंतरराष्ट्रीय बहु भाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, रंग जुलूस प्रतियोगिता) संपन्न हो गया। पश्चिम बंगाल के सुचेता कला केंद्र की ओर से प्रस्तुत नाटक वसंत शेशे नाटक को प्रथम पुरस्कार मिला। सागर रिदमस ओडिशा के लघु नाटक मोते बंचि बाकु दियो को द्वितीय तथा रेड एप्पल इंट्रा श्रीलंका के लघु नाटक स्लीपिंग प्रिंस को तृतीय पुरस्कार मिला। बेस्ट एक्टिंग के लिए पुरुष वर्ग में जानवी सांस्कृतिक मंच कोलकाता के अभय दत्त को प्रथम, युग थिएटर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के अभिषेक शर्मा को द्वितीय एवं श्रीलंका टीम के एजे नोमल को तृतीय पुरस्कार मिला। महिला वर्ग में वसंत शेशे सुचेता कला केंद्र कोलकाता के संग्रामी भट्टाचार्य को प्रथम, आगरा के मनु शर्म...