भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। छठ के बाद प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों का वापस लौटने का सिलसिला जारी है। भागलपुर स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को बेंगलुरू जाने वाली अंग एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्री मंगलवार की रात्रि से ही लाइन लगाकर बैठे हुए थे। बुधवार को यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर से खुली, जनरल बोगी में सवार होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष यात्री लाइन लगाकर इस ट्रेन पर सवार हुए। सभी यात्रियों को लाइन लगाकर चढ़ाने का काम आरपीएफ के जवान कर रहे थे। दरअसल, इस ट्रेन को भागलपुर से बेंगलुरू पहुंचने में 41 घंटे 35 मिनट का समय लगता है। इस वजह से अधिकांश यात्री चाहते हैं कि सीट मिल जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...