पटना, नवम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुब्बा सहनी के नाम पर मत्स्य पालकों के लिए खास योजना लाने का वादा किया है। पीएम ने शुक्रवार को भभुआ के एसवीपी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के बाद जुब्बा सहनी के नाम पर योजना शुरू करने का प्लान बनाया गया है। इससे मछली पालकों को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद भारत की आजादी में अहम योगदान रखने वाले जुब्बा सहनी की चर्चा होने लगी है। मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव के रहने वाले जुब्बा ने अंग्रेज अफसर को जिंदा जलाकर मार दिया था, जिसके चलते उन्हें फांसी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के दौरान भभुआ, आरा समेत अन्य जगहों पर चुनावी रैलियों में भी जुब्बा सहनी के नाम पर योजना लाने का वादा कर चुके हैं। एनडीए ने बिहार चुनाव 202...