आगरा, अगस्त 13 -- बजरंग दल आगरा महानगर की ओर से बुधवार को अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाजन भवन जयपुर हाउस में आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अमरीश मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अमरीश ने कहा कि 12 सदियों तक विदेशी सत्ताओं से भारतीयों ने संघर्ष वर्तमान भारत के लिये नहीं किया था। 1947 का विभाजन पिछले 2500 वर्षों में 24वां विभाजन है। अंग्रेजों ने 1857 से 1947 तक भारत को 7 बार विभाजित किया। अफगानिस्तान के लोग शैव व प्रकृति पूजक थे। मत से बौद्ध मतावलंबी थे, लेकिन मई 1876 को रूसी व ब्रिटिश शासकों ने इसे बफर स्टेट के रूप में दोनों ताकतों के बीच स्थापित किया। अंग्रेजों ने 1904 में वर्तमान बिहार के सुगौली नामक स्थान पर उस समय के पहाड़ी राज्य के नरेश पृथ्वी ...