हापुड़, जून 16 -- देश की राजधानी से 51 किलोमीटर दूर पिलखुवा बसा हुआ है। जहां आज वो हैंडलूम नगरी के नाम से जाना जाता है। देश समेत विदेशों में भी हैंडलूम नगरी का काफी नाम है। अंग्रेजी हुकूमत के समय का थाना आज भी उस समय के दौर की याद दिलाता है। आज के समय में भी थाना के अंदर प्रवेश करते ही एक इमारत बनी हुई है। जिस पर छोटी छोटी जगह राइफल रखने की थी। आज भी जीडी कार्यालय के बाहर दो तिजोरी बनी हुई है। जिसमें आज डाक रखी जाती है। काफी बार लोगों ने थाना को नगर के बाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेजने की मांग की है, लेकिन व्यापारियों ने इसका काफी विरोध किया था। आज के समय का थाना काफी बदल गया है। लेकिन अंग्रेजी हुकूमत की इमारत आज भी उस समय के दौर की याद दिलाती है। पिलखुवा के वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने के लिए जंग लड़ी थी। जिसमें एक साथ 1...