नई दिल्ली, फरवरी 18 -- उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सत्रा में हिस्सा लेने के लिए मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान अंग्रेजों की जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर पहुंचे। इसके पीछे की मंशा पूछने पर प्रधान ने कहा कि अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। सरकार इसका विरोध नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए उन्होंने विरोध का यह तरीका अपनाया है। वह दिखाना चाहते थे कि बेड़ियों में जकड़ा आदमी कितना असहाय नजर आया है। प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेड़ियां पहने हुए अपना वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इनमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा था, भारतीयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र की शुरुआत से पह...