बांका, मार्च 11 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। अंग्रेजों के जमाने में बने पंजवारा रेलवे हॉल्ट आज बदहाली का दंश झेल रहा है। इस हॉल्ट पर खास कर बिहार एवं झारखंड से आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं इसमें विशेष तौर पर पेय जल के लिए यात्रियों को भटकना पड रहा है। ट्रेन से यात्रा करने के लिए यात्रियों को ठंड व गर्मी की मार झेलनी पड रही है। वहीं, खास कर महिला यात्रियों को शौचालय के लिए भटकना पड रहा है। पूर्व के समय में इस हॉल्ट पर टिकट काउंटर के साथ ही सहायक स्टेशन मास्टर एवं रेलवे के कई कर्मियों के रहने के लिए क्वार्टर की सुविधा थी। यहां रेलवे के कारखानों से आये समानों के रखने के लिए भी गोदाम की सुविधा थी। जो अब रेलवे कर्मचारी के आवास एवं गोदाम जमीनदोज हो चुके हैं। यहां यात्रियों को सफर करने के लिए महज भागलपुर तक की यात्रा तय करने...