बागेश्वर, जुलाई 17 -- गरुड़। सरस्वती शिशु मंदिर गरुड़ की छात्रा रिया कांडपाल ने अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीडी पंजाब की ओर से टैलेंट का महासंग्राम किसमें कितना है दम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें अंग्रेजी सुलेख में रिया कांडपाल ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी, अध्यक्ष डॉ़ डीएस रावत, नंदन सिंह अल्मिया, प्रधानाचार्य सूरज पंत, मोहन जोशी, हरिप्रकाश गुणवंत ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...