आरा, मार्च 18 -- शाहपुर। बहोरनपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने लच्छू टोला गांव के पास से सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक बरामद की है। पुलिस को देख धंधेबाज शराब और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये। बरामद शराब की कुल मात्रा 60.84 लीटर है। पुलिस ने उक्त शराब और दो मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। इस संबंध में बहोरनपुर थाने में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज किया गया है। पूर्व अपहरण कांड का अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल ने पूर्व अपहरण कांड के अभियुक्त बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी शिवम नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...