मोतिहारी, जून 16 -- चकिया , एक संवाददाता चकिया पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर एक वैगनआर कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व देशी कट्टे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान शीतलपुर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है.पुलिस को सूचना मिली थी कि वैगनआर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप मंगवाई गई है। पुलिस ने शीतलपुर से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से उक्त कार को बरामद किया। पुलिस को देखकर कार में बैठा तस्कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। कार से पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। उक्त शराब 180 एमएल की पैकिंग में थी,जो कुल 345.5 लीटर बताई जाती है। पुलिस ने कार से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने शराब और देशी कट्टा को जब्त कर लिया है। गिरफ्ता...