गिरडीह, जुलाई 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के देवरी बाजार चौक के पास संचालित कंपोजिट शराब दुकान के प्रभारी विपिन कुमार के विरुद्ध दुकान से 1.63 लाख रुपये का गबन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कंपनी के जिला समन्वयक के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गयी है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इस संबंध में जेएसबीसीएल कम्पनी के जिला समन्वयक राहुल कुमार सिंह ने देवरी थाना में आवेदन देकर बताया कि 1 जुलाई को देवरी स्थित कम्पोजिट शराब दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान उपरोक्त दुकान के प्रभारी इसी थाना क्षेत्र के कैरीडीह गांव के बिपिन कुमार ने किसी सक्षम पदाधिकारी के आदेश अथवा विभागीय स्वीकृति के बगैर संग्रहित नगद राशि एक लाख ...