बांका, मार्च 4 -- बौसी(बांका)। निज संवाददाता बौसी पुलिस ने भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में अंग्रेजी शराब के साथ एक बैंक मैनेजर मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि भलजोर पोस्ट के पास अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शराब के लिए वाहन की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक वाहन चेकिंग के क्रम में उसके बैग में दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी पहचान पूर्णिया जिले के बालू टोला के ब्रांच मैनेजर संजीव कुमार हेंब्रम बताया। साथ ही वह बताया कि वह झारखंड के बोकारो स्थित अपने घर से ब्रांच जा रहा था इसी दौरान उसने दो अंग्रेजी शराब की बोतल ले ली थी जिसमें डेढ़ लीटर अंग्रेजी शराब थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को उत्पाद...