छपरा, दिसम्बर 12 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ शीतलपुर से पटना के एक आपूर्तिकर्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब आपूर्तिकर्ता नीरज सहनी पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसाईघाट का रहने वाला है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब आपूर्तिकर्ता शीतलपुर से ऑटो से कहीं शराब की आपूर्ति करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम शीतलपुर के लिए रवाना हो गई। शीतलपुर ऑटो स्टैंड में पुलिस को देख शराब आपूर्तिकर्ता भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।फिर उसके बैग की तलाशी ली जिसमें कुल 74 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। महिला को मारपीट कर किया गंभीर रूप से जख्मी तरैया । थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद में एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से...