सहरसा, अक्टूबर 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर पुलिस द्वारा सोमवार की देर शाम प्रशांत सिनेमा रोड स्थित किराये के दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने सूचना मिली थी कि कायस्थ टोला निवासी वरूण कुमार, अपने सहयोगी गंगजला निवासी मृत्युंजय कुमार व खगड़िया निवासी पंकज पोद्दार साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने वरूण कुमार के किराए दुकान पर छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे कारोबारी मृत्युंजय कुमार और पंकज पोद्दार को गिरफ्तार किया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में करीब 152 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...