हाजीपुर, मई 10 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान ठंडा टोला पुलिया के निकट से अंग्रेजी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक बोलेरो जब्त किया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। यह जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि ठंडा टोला पुलिया के निकट वाहन जांच के दौरान जुड़ावनपुर बाजार के तरफ से एक सफेद रंग का बोलेरो तेजी से आता दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा करने पर बोलेरो सवार तीन व्यक्ति उतर कर तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चपरा निवासी लक्ष्मण राय के पुत्र शंभू राय, मोहद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हेतमपु...