चंदौली, नवम्बर 13 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिट्ठू बैग में रखे गए 32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। तीनों तस्कर बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग पिठ्ठू बैग में अंग्रेजी शराब लेकर बिहार राज्य ट्रेन से जाने वाले हैं। इस समय मझवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के अन्दर खडे हैं। इसपर पुलिस टीम मझवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी रास्ते से करीब 50 मीटर अंदर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए बिहार औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी गौरव, राजू कुमार और बिहार अरवल जिले के करपी निवासी सनी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिय...