लखीसराय, अगस्त 4 -- अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कवैया पुलिस ने की कार्रवाई लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के कवैया थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान सौरभ कुमार, पिता अर्जुन यादव, निवासी जय नगर लाल पहाड़ी के रूप में की गई है। उसे पेट्रोल पंप के पास से दबोचा गया, जब वह अंग्रेजी शराब की बोतलों की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में था। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की हैं। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत आगे की ...