बक्सर, जून 10 -- फोटो संख्या 11 कैप्सन : मंगलवार को चक्की के विशेषडेरा में बरामद स्कार्पियो से भरा शराब। चक्की। थाना क्षेत्र के विशेश्वर डेरा भागर में मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर 328.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान उसने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। उसकी पहचान भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा बसंतपुर गांव निवासी टुनटुन सिंह के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार रात्री गश्ति के दौरान विशेश्वर डेरा भागर में एक पेड़ के पास उजला रंग की एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखी। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी को रूकने का इशारा किया, उसके बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन, गश्ती टीम ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। बाद में गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 1824 पीस एटपीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल...