हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनिया स्थित निर्माणाधीन जंदाहा बाईपास सड़क के पास से एक ट्रक पर लोड 148 कॉटन में बंद 1,819 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। वही ट्रक चालक एवं एक कारोबारी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य शराब कारोबारी रात्रि के अंधेरा का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। इस मामले में जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पकड़े गए। ट्रक चालक मधुबनी जिला के राजनगर थाना के सीबीपट्टी निवासी सुरेंद्र झा के पुत्र राजन कुमार झा एवं सीतामढ़ी जिला के नगर थाना के रानी सती मंदिर पुरानी बाजार वार्ड संख्या 9 निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार के अलावा भाग निकले। चार अन्य शराब कारोब...