बक्सर, अगस्त 19 -- कार्रवाई ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर साढ़े 55 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक दंपती टेंगरी रवानी व उर्मिला देवी को मौके से ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि मंदिर के समीप एक घर से शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जब उस घर में छापेमारी की गई तो फ्रिज में, पलंग के नीचे व बालू में छिपा कर रखा गया साढ़े 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। शराब की खरीद गृहस्वामी द्वारा एक दिन पहले ही 16 हजार में की गई थी। घर से ही उसकी होम डिलीवरी की जा रही थी। फ्रिज में रखे ठंडे शराब की कीमत और अधिक वसूली जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने गृहस्वामी टेंगरी रवानी व उसकी पत्नी उर्म...